Bihar mahila Rojgar yojana : दोस्तों 26 सितंबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार का पैसा सरकार ने जारी कर दिया है। लाखों बहनों के चेहरे पर अब मुस्कान आई है। लेकिन ऐसे बहुत ही महिलाएं हैं जिनके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है। तो आप लोगों को चिंता करने की बात नहीं है। आज हम आप लोगों को ऐसी चार टिप्स बताएंगे, जिससे कि आप लोगों का पैसा सीधा अकाउंट में ही आएगा। आइये जानते हैं विस्तार से।
अगर आपका पैसा अभी तक नहीं आया है या रुका हुआ है तो यह कर काम आप लोगों को जरूर करना चाहिए
Bihar mahila Rojgar yojana क्या क्या सुधार करें
सबसे पहले आप लोगों को बैंक जाना पड़ेगा और वहां जाकर आप लोग पता कर ले कि आपका अकाउंट चालू है या बंद। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम खाते तो खुलवाते हैं पर उसे खाते से बहुत दिनों तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं जिस कारण से बैंक उसे ईनएक्टिव या डोरमैट कर देता है। यानी एक तरह से कहें कि खाते को सुला देता है तो ऐसे ही सोए हुए खाते में सरकार पैसा नहीं भेज पाती है।
दूसरी बड़ी वजह है केवाईसी
अगर किसी खाते की केवाईसी पूरी नहीं होती है तो ऐसे में कोई भी सरकारी योजना का पैसा खाते में नहीं आ पाती है। ऐसे में आप बैंक जाकर पता करें कि आपकी केवाईसी ड्यू तो नहीं है अगर ड्यू है तो आप अपना आधार और पैन कार्ड लेकर बैंक में जाएं और फिर केवाईसी करवाए।
ज्यादा जानें Lpg Gas Cylinder Update: दीपावली से पहले गैस सिलिंडर के दाम हुआ सस्ता! जाने नया दर
तीसरी और सबसे टेक्निकल गलती
तीसरी सबसे बड़ी गलती अनसीपीआई मैपिंग और डीबीटी का लिंक ना होना। आप बैंक जाकर पता कर सकते हैं कि मेरा एनसीपी मैपिंग और डीबीटी लिंक है या नहीं। अगर लिंक नहीं है तो बैंक आपको एक फॉर्म देगा उसे भरकर जमा कर दें 24 से 48 घंटे में लिंक हो जाएगी।

चौथी सबसे बड़ी गलती
चौथी बड़ी गलती यह है कि आप अपने आवेदन की स्थिति नहीं जाने हैं तो आप सबसे पहले अपने महिला जीविका के दीदी से मिले और अपने फार्म का स्टेटस जाने
क्योंकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि फॉर्म में ही कुछ गलती रहती है जिसके कारण यह परेशानियां आती है।
निष्कर्ष
आप यह सारी गलतियां एक बार चेक कर ले और अगर कहीं पर त्रुटि हो तो उसे सुधार करवा ले हंड्रेड परसेंट आपका पैसा आपके खाते में आ जाएगा